नयी दिल्ली। भारत ने अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश संबंधी खबर को निराधार और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “अमेरिकी अखबार में प्रकाशित संबंधित रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है।”
प्रवक्ता ने कहा, “संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच चल रही है। इस पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ मददगार नहीं हैं।”