Friday, November 22, 2024

इजरायल में भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा और बेथलहम में मेघालय के 27 नागरिक फंसे

नई दिल्ली। इजरायल में हमास के आक्रमण के बीच वहां मौजूद भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा से उनकी टीम का संपर्क टूट गया है। 38 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा की टीम ने इस संबंध में मुंबई में बयान जारी कर चिंता जताई है।

बयान में कहा गया है, ‘दुर्भाग्य से नुसरत इजरायल में फंस गई हैं। वह हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने वहां गई थीं।’ टीम के एक सदस्य के अनुसार, ‘आखिरी बार उनसे शनिवार दोपहर करीब 12ः30 बजे संपर्क हो पाया। वह एक तहखाने में सुरक्षित थीं। इसके बाद हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। अगर नुसरत का पता नहीं चलता है तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी।

इसके अलावा मेघायल के भी कुछ नागरिक इजरायल में फंस गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने कहा है कि उनके राज्य के 27 नागरिक इजरायल में फंसे हैं। संगमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सूचना दी है कि यरुशलम की तीर्थयात्रा के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम में फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित घरवापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय