Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह मनाया

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होली मिलन पारिवारिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली व हरिद्वार से आए कलाकारों ने गीत संगीत व नृत्य से उपस्थित सभी सदस्य परिवारों का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, सचिव मनीष भाटिया, कुश पुरी, अनुज स्वरूप बंसल, पवन गोयल सुशील अग्रवाल, सुधीर गोयल, अरविंद मित्तल, रविंद्र कुमार सिंघल आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

विपुल भटनागर चेयरमैन आईआईए ने सभी परिवारों को होली की शुभकामनाएं दी। आईआईए सदस्यों द्वारा राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन के आव्हान पर पाँच आंगनवाड़ी सेंटर ग्राम हरसोली व तावली को पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, कुश पुरी, रविंद्र सिंघल व दिनेश गर्ग द्वारा गोद लिये गए थे उसके लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समयबद्धता पुरस्कार में तनिष्क शोरूम के मालिक अभिषेक तायल द्वारा सिल्वर कोइंस पाने वाले अतुल अग्रवाल सीए, खतौली कोल्ड स्टोरेज से सुधीर चंद्र गोयल रहे। चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर सीमा भटनागर व सचिव मनीष भाटिया, रमा भाटिया ने होली के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम संयोजक सप्तम डेकॉर से सुशील अग्रवाल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया।

कार्यक्रम में अमित गर्ग, नवीन अग्रवाल, शिशिर संगल, जगमोहन गोयल, कपिल मित्तल, अमित जैन, संजीव मित्तल, सुधीर गोयल, पवन कुमार, पंकज जैन, उमेश गोयल, आकाश बंसल, अश्वनी मित्तल, शमित अग्रवाल, दीपक सिंघल, संदीप जैन, पंकज मोहन गर्ग, मनोज अरोरा, शरद जैन, संजीव मित्तल, संजय बंसल सीए, श्याम लाल तनेजा, अतुल गुप्ता, संजय जैन, विनय गुप्ता, प्रवीण गोयल, देवराज पंवार, अनुज सिंघल, अंकित मित्तल सीए, नवनीत गोयल एडवोकेट, संजय जैन सीए, अशोक शाह, राज शाह, हिमांशु, सुधांशु, नईम, चांद, असद फारुकी, अभिनव सुशील आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय