मुजफ्फरनगर। “जीवेन-शरद: शतम“ जी हाँ, अगर आप सौ साल तक जीना चाहते हैं तो योग अवश्य करें। विदित हो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है. ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा योग विदेशों तक पॉपुलर हो गया है। हर साल दुनियाभर के तमाम देशों के बीच योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है। इस वर्ष 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। बता दें कि योग को निरोग रहने का सबसे बेहतरीन साधन माना जाता है।
आईo एमoएo ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर ने भी आज दिनांक २१ जून २०२३ को प्रातः ७ बजे से ८.३० बजे तक रेलवे रोड स्थित तनेजा हॉस्पिटल पर अपने सदस्यों व परिवार जन हेतु एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डॉ एम के तनेजा द्वारा किया गया। डॉ तारिणी तनेजा ने सभी का स्वागत किया डॉ एम के तनेजा ने योग के महत्व के बारे में बताया और अपने निर्देशन में मैडिटेशन व योग कराया।
इस योग शिविर की अध्यक्षता आई एम ए अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी ने की व सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद किया ।
इस योग शिविर में काफ़ी संख्या में चिकित्सक व उनके परिवार जन उपस्थित थे l जिनमें कि डॉ ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी, डॉ एम एल गर्ग , डॉ हरीश कुमार, श्रीमती कविता कुमार , डॉ विनोद कुशवाह , डॉ दीप्ति अग्रवाल , डॉ विपिन गुप्ता , डॉ दीपक गर्ग , डॉ मंजु गुप्ता, डॉ रूपम गुप्ता, डॉ नीना रमानी, श्रीमती रेणु गुप्ता, श्रीमती भावना सिंघल , डॉ मंजु प्रवीण , डॉ डी पी सिंह, डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ संजीव कुमार सिंह , डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ योगेन्द्र कुमार ,डॉ पी के काम्बोज, डॉ राजीव कंबोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l