मुजफ्फरनगर। दीपक गैस सर्विस के गोदाम नसीरपुर, मुज़फ्फरनगर में इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर विभोर गोयल ने सभी डिलीवरी मेन्स व उपभोक्ताओं के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें सेल्स ऑफिसर विभोर गोयल ने सभी को बेसिक सेफ्टी सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। और साथ ही सभी से आग्रह भी किया की सभी ग्राहकों तक यह जानकारी पहुंचाएं। इस मौके पर दीपक गैस सर्विस की प्रोपराइटर श्रीमती छाया भारद्वाज, एडवोकेट नंदन भारद्वाज भी मौजूद रहे।