पेरिस – भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया का सोमवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की तेतियाना सोवा से होगा।
एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता दहिया फ्रांस की राजधानी में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय पहलवान होंगी। दहिया की प्रतिद्वंद्वी तेतियाना सोवा ने यूरोपीय चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं जिसमें 2022 में 65 किग्रा का खिताब भी शामिल है।
अगर दहिया मैच में जीत हासिल करती हैं तो क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त मोल्दोवा की इरिना रिंगासी या उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हो सकता है।
चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान झोउ फेंग भी ड्रा में दहिया के पक्ष में शामिल हैं जिसकी घोषणा रविवार को की गई।
रेपेचेज राउंड पेरिस ओलंपिक में कुश्ती टूर्नामेंट सिर्फ क्वार्टरफाइनल से ही हिस्सा होगा।