Friday, November 22, 2024

देवबंद में विभिन्न मांगों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन 

देवबंद (सहारनपुर)।  अनाज, गेहूं, चावल, दाल, आटा व कपड़े से जीएसटी समाप्त किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा। संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में बाढ़ वाले क्षेत्रों में व्यापारियों को होने वाले नुकसान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिए जाने, नकद लेनदेन की सीमा बढ़ाकर एक लाख और आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख करने, जीएसटी व आयकर देने वाले व्यापारियों के परिवार के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की मुफ्त व्यवस्था किए जाने, 20 साल तक आयकर रिटर्न भरने वाले व्यापारियों को 40 हजार प्रति माह पेंशन दिए जाने, मंडी समिति को समाप्त करने, आनलाइन शापिंग पर 10 प्रतिशत कर लगाने की व्यवस्था करने, ई-कामर्स मार्केटिंग में जीएसटी चोरी रोकने के लिए रेगुलर मार्केट मानिटरिंग की व्यवस्था करने और इनकम टैक्स भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर किए जाने की मांग की गई।
इस दौरान दीपक गर्ग, मनमोहन गर्ग, मनीष गर्ग, संजय गोयल, मोनू बंसल, सरफराज, अजय कुमार जैन, सुमित, नीरज, सचिन बंसल आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय