मेरठ। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय समेत मंडल के कई कार्यालयों का नया भवन जल्द बनकर तैयार होगा। यह भवन हाईटेक होगा। कार्यालय भवन का शिलान्यास बुधवार को विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने किया।
इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आनंद शर्मा, डीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह, एएस इंटर काॅलेज मवाना के प्रधानाचार्य डाॅ. मेघराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव, मंडलीय अध्यक्ष मनोज मलिक, मंडलीय सचिव नवनीत पाठक, मंडलीय मंत्री वरदान कौशिक, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टंडन बिहारी शर्मा, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय का नया भवन करीब 18 माह में बनकर तैयार होगा। जिस पर करीब 7.10 करोड़ की लागत आएगी। बुधवार से ही यह कार्य शुरू कर दिया गया है। यह भवन तीन मंजिला होगा और इसमें लिफ्ट के साथ ही पास में पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के साथ यहां पर उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय व उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाओं के साथ मंडलीय वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय भी शिफ्ट होगा।