Sunday, February 23, 2025

शामली में इनरव्हील क्लब ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में इनरव्हील क्लब द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया गया है।जहा क्लब के पदाधिकारियों ने फीता काटकर हैप्पी स्कूल का शुभारंभ किया और बच्चो को उपहार देकर उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सहित क्लब की दर्जनों महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

 

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

आपको बता दें कि सोमवार को इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विशाल प्रिया टंडन सहित कई महिला पदाधिकारी शहर के दयानंदनगर स्तिथ प्राथमिक विद्यालय संख्या 7 में पहुंची। जहा इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सर्वप्रथम फीता काटकर हैप्पी स्कूल का शुभारंभ किया। जहा क्लब की महिलाओं द्वारा बच्चो को पुरुस्कार भी वितरित किए गए और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में गहनता से समझाया गया।

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

 

इस दौरान इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका क्लब हमेशा से शिक्षा और समाज हित से जुड़े कार्य करता आ रहा है। उसी कड़ी में शामली के इस प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल के रूप में कन्वर्टेड किया गया है।इसके अलावा भी पहले प्रदेश में पहले करीब 27 विद्यालयों को हैप्पी स्कूल बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा की आगे यही बच्चे पढ़लिखकर देश का भविष्य बनेंगे।उसी के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस दौरान क्लब की महिला सदस्यों सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय