मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मोरना कस्बे में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के प्रचार अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिला। सपा सांसद इकरा हसन की उपस्थिति में हजारों की भीड़ जुटी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जनसभा में सड़कों पर वाहनों का लंबा काफिला देखा गया, जिससे यातायात नियमों का भी उल्लंघन हुआ।
मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इस दौरान धार्मिक स्थल के समीप स्थित मदरसे और मस्जिद की छतों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सांसद इकरा हसन ने अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर हम ये चुनाव हारते हैं तो इसका सीधा असर 2027 में दिखेगा,” और भाजपा के बारे में टिप्पणी की कि “उनका फार्मूला हमें आपस में भिड़ा कर चुनाव जीतने का है।”
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
भीड़ का अनुमान 20,000 से अधिक बताया जा रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किलें पेश आईं।