Thursday, April 17, 2025

गाजियाबाद की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश, कलेक्ट्रेट चौराहे पर लगाया जाम

 

 

शामली। गाजियाबाद के जिला जज अदालत में 29 अक्टूबर को वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहा शामली के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया है।अधिवक्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि जबतक वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही और गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त नही किया जाएगा तब तक अधिवक्ताओं का यह आंदोलन जारी रहेगा।वही वकीलों द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहा जाम किए जाने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी दिखाई दी।

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

 

आपको बता दें कि बीती 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला जज अदालत में बहस के दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने और वकीलों पर लाठी भांजने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर जनपद शामली के अधिवक्ता भी अपने कार्य से विरत रहे और उन्होंने पहले तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे।जहा पर उन्होंने दिल्ली यमुनोत्री हाईवे व पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर दिया।

मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

 

इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी भांजी है वह क्षमा योग्य नही है।जिसे लेकर समूचे भारत के अधिवक्ता समाज में भारी रोष है।उसी के चलते यह आंदोलन किया जा रहा है और अगर अधिवक्ताओं की मांगे नही मानी गई तो वे इस आंदोलन को आगे बड़े स्तर तक लेकर जाएंगे।अधिवक्ताओं ने एक सुर में जिला जज गाजियाबाद की बर्खास्तगी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  एडिशनल एसपी सम्भल की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हाईकोर्ट सख्त, विभागीय कार्यवाही के आदेश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय