मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। हादसे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी।
सोमवार को दोपहर बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी दीपक का आठ वर्षीय बेटा आरव अचानक साइकिल लेकर घर से निकल गया। इसी बीच रोड से निकलकर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर का चालक व परिजन घायल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। शाम के समय बच्चे का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।