सहारनपुर (देवबंद)। एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण ने जनपद के पांच थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। निरीक्षक बीनू चौधरी को मिर्जापुर से देवबंद, सुनील नागर को देवबंद से शहर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
https://royalbulletin.in/ram-rahim-suffered-a-shock-from-the-supreme-court-will-continue-to-investigate-the-disgrace-of-shri-gurugranth-sahib-ji/291640
निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम को शहर कोतवाली से मिर्जापुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक ओंकार सिंह को पासपोर्ट सेल से एएचटीयू और उप निरीक्षक संदीप अधाना को एएचटीयू से पासपोर्ट सेल प्रभारी बनाया गया है।