गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र में रहने वाली मेडिकल छात्रा कॉलेज से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। मेडिकल छात्रा के पिता ने कॉलोनी में रहने वाले एक युवक पर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
मसूरी क्षेत्र में एक काॅलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। दोनों बेटी अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में पढ़ती हैं। 30 जनवरी को दोनों बेटी कॉलेज गई थीं। बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को मेडिकल कॉलेज छोड़कर अपने कॉलेज चली गई थी। दोपहर में जब वह अपनी छोटी बहन को लेने कॉलेज पहुंची तो वह वहां नहीं मिली।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
परिजनों ने छोटी बेटी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। खोजबीन में पता चला कि काॅलोनी में रहने वाला साजिद भी अपने घर से लापता है। पीड़ित पिता ने साजिद के परिजनों से शिकायत की। उन्होंने अपने बेटे साजिद से बात की तो उसने खुद को बेंगलुरु में बताया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
पीड़ित ने साजिद पर छोटी बेटी को अगवा कर ले जाने की आशंका जताकर विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।