Tuesday, February 4, 2025

गाजियाबाद में बिहारी होटल में नॉनवेज खाने में मिला कॉकरोच

गाजियाबाद। मसूरी एमजी रोड स्थित बिहारी होटल में नॉनवेज खाने के दौरान दो मरे कॉकरोच मिलने के बाद हंगामा हो गया। खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने होटल संचालक के खिलाफ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को तहरीर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जांच के बाद पता चला कि होटल बिना लाइसेंस के चल रहा था।

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

 

 

मुरादनगर निवासी यूसुफ अपने एक दोस्त के साथ एमजी रोड मसूरी स्थित रईस अहमद के बिहारी होटल में खाना खाने पहुंचा था। युसुफ ने खाना ऑर्डर किया लेकिन जब उसने खाना खाना शुरू किया तो उसकी प्लेट में मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया। यह देख वह हक्का-बक्का रह गया और होटल मालिक को बुलाया।

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

 

पहले तो होटल संचालक माफी मांगने लगा और सफाई देने लगा कि यह गलती से प्लेट में गिर गया होगा, लेकिन जब यूसुफ ने आपत्ति जताई तो मामला गरमा गया। अचानक यूसुफ और उसके साथी को उल्टियां होने लगीं, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि रईस बिहारी का यह होटल पिछले 7-8 सालों से मसूरी एमजी रोड पर संचालित है और इसका एक अन्य होटल मसूरी गांव के अन्दर भी चलता है। यहां अक्सर गंदगी बनी रहती है और होटल में सफाई की कोई ठीक व्यवस्था नहीं है। मरे हुए कीड़े-मकौड़े और गंदगी के कारण पहले भी कई बार ग्राहक नाराज हो चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय