मेरठ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम को आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया। इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में यात्रा को और अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाना है। दिल्ली-एनसीआर में एक एकीकृत, एवं डिजिटल रूप से संचालित यात्री केंद्रित नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से इसी साल, अगस्त में एनसीआरटीसी और डीएमआरसी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था। यह पहल उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो, दोनों में निर्बाध टिकटिंग संभव होगी।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
आरआरटीएस और डीएमआरसी नेटवर्क का एकीकरण, इस नई लॉन्च की गई क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली के साथ और सुदृढ़ होगा तथा एनसीआर में निर्बाध यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करेगा। दोनों ही परिवहन प्रणालियाँ मल्टी-मॉडल इंटिग्रेशन के तहत, आपस में जोड़ी जा रही हैं।
मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !
यह एकीकरण एनसीआर में कुशल, सतत एवं यात्री-केंद्रित परिवहन समाधान प्रदान करने के एनसीआरटीसी के लक्ष्य की ओर बढ़ाया एक कदम है। सरकार की ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के अनुरूप, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए इंटर-मॉडल यात्रा को यथासंभव सुविधाजनक बनाना है, यह पहल टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाएगी। नमो भारत एवं मेट्रो के यात्रा विकल्पों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म में एकीकृत करके, यह पहल एनसीआर में लाखों यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।