Saturday, April 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में मंत्री कपिल देव ने बीबीपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बताई सरकार की उपलब्धियां

मुजफ़्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने अपनी विधानसभा के ग्राम बीबीपुर में डोर टू डर जनसंपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंत्री कपिल देव ने दलित बस्ती संपर्क कार्यक्रम में मुजफ़्फरनगर के कूकड़ा मंडल के ग्राम बीबीपुर में दलित बस्ती व बाल्मीकि बस्तियों में पहुँचकर जनसंपर्क किया व सभी स्थानीय निवासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है ,उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, फ्री राशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर गरीबों को सीधे लाभ दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा वृत्ति योजना शुरू की है इस योजना से दलित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने में धन आडे नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनु. मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिला उपाध्यक्ष अमित वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भाजपा नेता ब्रह्मप्रकाश, विशाल गर्गं, सभासद ललित, पुनीत वशिष्ठ व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय