सहारनपुर। मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ व प्रसन्नचित्त रखने एवं वनों की भूमिका रेखांकित करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस की विषयवस्तु वन एवं स्वास्थ्य निर्धारित है जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग के निर्देशन में आज बडकला, शाकम्भरी एवं मोहण्ड रेंज में अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर जागरूकता गोष्ठियों एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय ग्रामीणजन, प्रबुद्ध नागरिक एवं वन्य जीव प्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ज्ञातव्य है कि पर्यावरण को शुद्ध करने में वनों के अद्वितीय एवं अप्रतिम योगदान के प्रति अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने, वनों के संरक्षण एवं विकास तथा वृक्षारोपण को जनान्दोलन बनाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आज के दिन को विश्व वानिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।