Sunday, May 5, 2024

आईपीएलः पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से हराया, प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हुई दिल्ली

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, वहीं आठवीं हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए हैं। पंजाब की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह रहे जिन्होंने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हरप्रीत बरार (4 विकेट) ने दिल्ली के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की तान पर भांगड़ा कराया।

पंजाब के दिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की। कप्तान वार्नर और फिल साल्ट ने पावरप्ले के छह ओवरों में 65 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सातवें ओवर में 69 रन पर पहला विकेट खोने वाली दिल्ली, दसवें ओवर में 88 रन पर छह विकेट खो चुकी थी। इसके बाद किसी तरह पुछल्ले बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर को पूरा किया और टीम 136 रन तक पहुंच सकी। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 4 विकेट, नाथन एलिस और राहुल चहर ने दो-दो विकेट लिए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत ठीक नहीं रही। कप्तान शिखर धवन, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जल्दी आउट हो गए। तब ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने सैम करन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। तभी 20 रन बनाकर सैम करन भी पवेलियन लौट गए। इसके पंजाब के लिए निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन प्रभसिमरन ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जड़ा। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंद में 103 रन की पारी खेली। उनकी इस उम्दा पारी की वजह से ही पंजाब किंग्स ने 7 विकेट के नुकसार पर 167 रन बनाए। दिल्ली के लिए ईशान्त शर्मा ने दो विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय