कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र में रैना मार्केट के पास रविवार रात कार की टक्कर से सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। चालक और कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त मध्य राम सेवक गौतम ने बताया कि एफएम कॉलोनी आठ ब्लॉक निवासी भोला तिवारी सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर कार्यरत था। रविवार की देर रात रैना मार्केट के पास उसे नशे धुत कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे के बाद पहुंची कोहना थाने की पुलिस टीम ने घायल भोला तिवारी को उपचार के लिए तत्काल हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं फील्ड यूनिट का सहयोग लेकर तलाश शुरू कर दी। कार चालक व स्वामी शुभम निवासी पुराना कानपुर को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
डीसीपी मध्य ने बताया कि हादसे के समय कार चालक शुभम शराब के नशे में था। वह अपनी कार को कानपुर जलकल विभाग में लगाया हुआ था। उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।