Tuesday, February 11, 2025

इशिता गांगुली ने बताया कैसे मनाएं वेलेंटाइन डे, बोलीं- ‘मेरे लिए हर दिन प्यार का है’

मुंबई। वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है। ऐसे में टेलीविजन अभिनेत्री इशिता गांगुली ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और वेलेंटाइन डे को लेकर अपने विचार शेयर किए। अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए हर दिन प्यार का दिन है। इशिता गांगुली ने बताया, “मेरे लिए हर दिन प्यार का दिन है। अगर आप सुबह उठकर किसी से अच्छे से बात करते हैं, किसी को अच्छा महसूस कराते हैं, तो मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है।

इसके साथ ही आपको प्यार बांटना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आप खास दिन पर सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही कहीं जाएं, आप अपने परिवार, दोस्तों या अपनी मां के साथ भी जा सकते हैं। मैं अपनी मां को कई बार स्पेशल डेट पर ले जा चुकी हूं।” इशिता गांगुली फिलहाल शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में चमकीली का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया, “चमकीली बोल्ड और बेबाक है। मुझे इस किरदार को निभाने के लिए प्रेरणा उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ से मिली, जिन्होंने वैंप्स को ग्लैमरस बनाया।” अभिनेत्री ने आगे बताया, “उम्मीद है कि चमकीली अपनी छाप छोड़ेगी।

उसका लुक, उसका व्यक्तित्व और उसके डायलॉग ‘चमकीली जब चमके है ना, तब अच्छे अच्छे का बल्बवा फ्यूज हो जाता है’ उसे निभाने को मजेदार बनाता है। उसके गहनों से लेकर उसके टैटू तक, उसके लुक की हर डिटेल ने मुझे उत्साहित किया- स्टाइलिस्ट और मेकअप टीम ने शानदार काम किया है!” राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में इशिता गांगुली के साथ चैना के किरदार में दीक्षा धामी और जयवीर के रूप में शील वर्मा हैं। रघुवीर शेखावत के निर्देशन में बने इस शो का निर्माण नटखट प्रोडक्शंस ने किया है। ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का प्रीमियर 27 जनवरी 2025 को हुआ था

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय