यरूशलम। कई इजरायली मीडिया रिपोर्ट में ऐसी जानकारी मिल रही है कि, इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक की यहूदी बस्तियों में 5,600 से अधिक नए घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट बैंक में निर्माण को मंजूरी देने वाली संस्था सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की उच्च योजना परिषद ने 5,623 नई आवास इकाइयों की अनुमति दी है।
एली में जहां पिछले सप्ताह फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने चार इजरायलियों की हत्या कर दी थी, वहीं 1,057 नए घर बनाने को मंजूरी दी है। बाकी के अन्य आवास पूरे वेस्ट बैंक में विभिन्न बस्तियों में बनाने की योजना है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के बाद से इन बस्तियों में 13,000 से अधिक आवास इकाइयां विकसित की गईं। 2022 में 4,427 आवास इकाइयां बनाई गई।
इजराइली बस्ती पर नजर रखने वाली संस्था पीस नाउ ने एक बयान में कहा कि नई मंजूरी के बाद नए निर्माण मामलों में यह रिकॉर्ड उच्चतम स्तर होगा।
बता दें कि इस बस्ती में नए घर बनाने की योजना की शुरुआत पिछले हफ्ते वित्त मंत्री बेटज़ेल स्मोट्रिच ने की थी।
इस कदम से इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता ने कहा कि वाशिंगटन इस मामले को लेकर परेशान है। प्रवक्ता ने बस्तियों के विस्तार की निंदा करते हुए कहा कि इससे दो-राज्यों केे बीच तनाव बढ़ेगा।
अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इन बस्तियों के विस्तार को इज़राइल और फिलिस्तीनियों के बीच दरार मानते हैं।
ये बस्तियाँ वेस्ट बैंक के उस क्षेत्र में बनाई जाएगी, जो 1967 के मध्य पूर्व युद्ध के दौरान इज़राइल द्वारा जब्त किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव होनेे के बाद भी इजराइल ने इस क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाया हुआ है।