गाजियाबाद। रात जिले के जनप्रतिनिधियों ने आचार संहिता की आड़ में पिछले तीन महीने में जनपद में घटित अपराध में बेतहाशा वृद्धि, बेलगाम कानून व्यवस्था पर बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में चिंता व्यक्त की। इस दौरान बैठक में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री स्वतंत्रत प्रभार नरेंद्र कश्यप, नवनिर्वाचित सांसद/विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजित पाल त्यागी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर उपस्थित रहे।
विधायकों की हटाई गई सुरक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीनता की सीमा पार कर दिए गए मिथ्या बयान पर बैठक में यह तय हुआ कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से भेंट की जाएगी और मजबूती से उनके सामने कमिश्नर के कृत्यों को रखते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात हेतु कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा एवं राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप को अधिकृत किया गया।