Thursday, September 19, 2024

सर्वांगीण विकास के लिए अपनी मूलभूत बातों को जानना अति आवश्यक है : संघ जिला प्रचारक अरविंद

देवबंद (सहारनपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अरविंद ने आज के एल जनता इंटर कॉलेज में  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए अपनी मूलभूत बातों को जानना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य,परिवार की संरचना एवं स्वदेशी ज्ञान मनुष्य के विकास और भविष्य के लिए नींव का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास जो है वह समाज से ही मिला है इसलिए हमें समाज से एक रूप होकर, प्रकृति एवं परिवार से अपने दायित्व का बोध होना चाहिए। उन्होंने कहा की संगत और पंगत का हमारे जीवन में बड़ा महत्व था जिसे हम भुला बैठे हैं, इसको आचरण में लाने पर बहुत सी बुराइयों से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया की अपनी पढ़ाई के साथ-साथ  देशभक्त होना भी अति आवश्यक है।
कॉलेज प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा कि कॉलेज के संस्थापक भी प्रचारक ही थे और यह कॉलेज उन्हीं का अनुसरण करते हुए बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने की तरफ प्रेरित करता रहता है। यहां का प्रबंध तंत्र एवं समस्त स्टाफ कॉलेज के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। कार्यक्रम को खंड प्रचारक पंकज, जिला कार्यवाह मनीष ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य राजकुमार ने  सभी को अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। अध्यक्षता कालेज प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने की एवं संचालन प्रधानाचार्य राजकुमार ने किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय