शामली। शहर के वार्ड-11 तेज सिंह कॉलोनी, रेलपार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी के बीच लोग पीने तक के पानी को तरस रहे हैं और अब हालात यह हो गए हैं कि कॉलोनीवासी हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
स्थानीय निवासी संजय गोयल उर्फ बोबी ने बताया कि वार्ड में पानी की टंकी के साथ दो ट्यूबवेल मौजूद हैं, इसके बावजूद भी तेज सिंह कॉलोनी और शिव विहार में पानी नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि ट्यूबवेल सही स्थिति में हैं लेकिन पाइपलाइन के संचालन में गड़बड़ी या लापरवाही के चलते कॉलोनी तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
शुक्रवार को स्थिति यह रही कि लोग सुबह से ही हैंडपंपों पर लाइन लगाकर पानी भरते नजर आए। मौहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार नगर पालिका के जेई को मौके पर बुलवाकर जांच कराई गई, लेकिन बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्या की गंभीरता को नजरअंदाज कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर
समाजसेवी आकाश गोयल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कॉलोनीवासी नगर पालिका कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। इस दौरान विजय कौशिक, आशीष, हरबीर, डॉ. राजबीर, परवीन, सुनील, राजकुमार, अनिल, नरेंद्र, अंकित, ओमप्रकाश गिरी, नीटू, रामकुमार गोयल समेत कई लोग मौके पर मौजूद रहे और समस्या के खिलाफ एकजुटता दिखाई।