मुज़फ़्फ़रनगर। भाकियू की राजधानी सिसौली में आज भाकियू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तय किया गया कि आगामी 23 अक्टूबर को पुरबालियान से किसानों की पैदल यात्रा प्रारम्भ होकर अगले दिन 24 अक्टूबर को भाज्जु कट तक जाएगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
भाकियू की राजधानी सिसौली में भाकियू की मासिक बैठक का आयोजन किसान भवन में किया गया, जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि भाकियू के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के पश्चात पुरबालियान से भाज्जू कट तक की पैदल यात्रा की रुपरेखा तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून तक बनाए जा रहे हाइवे पर भाज्जू के किसानों को हो रही परेशानियों का समाधान कराने के लिए ही भाज्जू कट पर पंचायत की जाएगी। इस अवसर पर भाकियू के युवा नेता गौरव टिकैत, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।