लखनऊ – प्रचंड गर्मी और ताप लहरी (लू) का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को कम से कम अगले पांच दिनो तक तपिश से राहत मिलने की कोई संभावना नही है।
मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में राज्य के अधिसंख्य हिस्सों में तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने के आसार है। इस दौरान कुछ राज्यों में भीषण लू चलने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में संगम नगरी प्रयागराज समूचे प्रदेश में सबसे गर्म रही जहां दिन का तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा कानपुर में अधिकतम तापमान 45.7 , सुल्तानपुर में 45.4, वाराणसी में 45.3,रायबरेली में 45.2,बहराइच में 44.8,अलीगढ़ 44.8,लखनऊ में 44.7,बाराबंकी में 44.5 और बुलंदशहर में 44 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले 24 घंटे में लू का प्रकोप जारी रहेगा जिससे रात के तापमान में भी बढोत्तरी के आसार है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकार्ड किया गया है।