Tuesday, April 22, 2025

‘ओवैसी जितनी भी कोशिश कर लें, वक्फ संशोधन विधेयक आकर रहेगा’ : जगन्नाथ चट्टोपाध्याय

कोलकाता। ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर शरीयत पर हमला करने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन पर पलटवार किया। भाजपा नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, “ओवैसी साहब जो भी कर लें, उन्हें जो बयान देना और जो प्रयास करना है, कर लें। लेकिन वक्फ संशोधन विधेयक आने वाला है।

हमने जैसे राम मंदिर, अनुच्छेद 370 के मामले में करके दिखाया है, वैसे ही यूनिफॉर्म सिविल कोड और वक्फ संशोधन विधेयक के मामले में भी करके दिखाएंगे। ऐसे में ओवैसी एनडीए के घटक दल के लिए जो बयान दे रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है।” लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जिला प्रमुखों की बैठक में भाजपा और आरएसएस पर तंज कसने और कांग्रेस के ब्रिटिश साम्राज्य के साथ लड़ने की बात करने पर भाजपा नेता ने तंज कसा।

उन्होंने कहा, “पप्पू अभी भी पापा नहीं बने, इसका उन्होंने एक और नमूना दिया है। आगे 2029 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उनकी इच्छा हो तो एक बार फिर कोशिश कर लें। हम उन्हें एक बार फिर हराएंगे। राजनीति में आने के बाद वह पहले ही करीब 90 चुनाव हार चुके हैं। किसी नेता को मैच्योर होने के लिए इतना ज्यादा मौका नहीं मिलना चाहिए।” पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच के समय में बदलाव को लेकर जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा। सीएम योगी ने इतना बड़ा आयोजन करके दिखाया। वहीं, रामनवमी के दिन बंगाल सरकार आईपीएल मैच नहीं करा पा रही है। इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी का पुलिस और शासन कितना खोखला है।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर के खतौली में ओवरलोड वाहनों पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी की बड़ी कार्रवाई, 13 ट्रक सीज, ₹6.71 लाख जुर्माना

“भाजपा नेता एवं बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के हिंदुओं से एकजुटता की अपील करने और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हालत चिंताजनक बताने का जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “मिथुन दा हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने जो बातें की हैं, हमारी पार्टी उसका समर्थन करती है। भाजपा हिंदू बंगालियों में एकजुटता लाने की बात कर रही है। सीमावर्ती राज्य होने के कारण वहां पर आए दिन घुसपैठ हो रहा है। सीमा से अवैध रोहिंग्या आते हैं, वहीं, बंगाल सरकार उन्हें समर्थन देती है। 2026 में बंगाल चुनाव में हिंदू बंगालियों को एक होकर ममता सरकार को खदेड़ना चाहिए, नहीं तो पश्चिम बंगाल आगे चलकर पश्चिम बांग्लादेश बन जाएगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय