Monday, December 23, 2024

जयपुर पुलिस की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई : तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने विधायकपुरी, भांकरोटा एवं प्रतापनगर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं दो किलो 258 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने विधायकपुरी, भांकरोटा एवं प्रतापनगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपित अब्दुल हक (50) निवासी आमागढ शक्ति कॉलोनी दिल्ली रोड बाईपास पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, साजन खान (22) निवासी जयसिंहपुरा भांकरोटा जयपुर और दशरथ सांसी (27) निवासी बरौनी जिला टोंक हाल द्वारिकापुरी कॉलोनी प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 27.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं दो किलो 258 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित अब्दुल हक से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड निवासी नानूराम से 2 हजार 600 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लेकर आता है और नागतलाई आमागढ निवासी एक सांसी महिला को 4 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता है।

वहीं गिरफ्तार दशरथ सांसी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा एक महिला पर्वत उर्फ कन्या व जीतू सांसी निवासी किशनपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा से लेकर आता है और अवैध मादक पदार्थ गांजा को छोटी-छोटी पुडिया बनाकर युवा वर्ग एवं मजदूर वर्ग को बेचता है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ के सप्लायर एवं खरीदार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय