गाजियाबाद। पीआरडी के जवान ने कविनगर पुलिस पर बेटे का एक्सीडेंट करने वाले चालक को गाड़ी समेत थाने से छोडऩे का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीडि़त ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल पर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राकेश टिकैत बोले-सरकार जब तक हमारी बात नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा
नूरनगर सिहानी में रहने वाले रामकुमार शर्मा का कहना है कि वह पीआरडी जवान हैं। 26 नवंबर 2024 को उनका बेटा तरूण शर्मा बाइक लेकर जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक में तेज रफ्तार कार ने उनके बेटे को टक्कर मार दी। बेटा बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वह पहुंचे तो आरोपी चालक नशे में था।
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
उन्होंने चालक और गाड़ी को लोगों की मदद से शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पहुंचवाया। चौकी प्रभारी सुबोध कुमार कुशवाहा ने कार चालक और उनके बेटे को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल भिजवाया। उसी दिन एक्स-रे रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट कविनगर थाने पर जमा कराई गई थी। रामकुमार शर्मा का आरोप है कि चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी ने आरोपी चालक को कार समेत परिजनों के हवाले कर दिया। इस बात का उन्हें 27 नवंबर को पता चला।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रामकुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, कविनगर पुलिस का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद शिकायतकर्ता ने थाने पर कोई शिकायत नहीं दी थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता के मोबाइल पर नोटिस भी भेजा गया था।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर शनिवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पर लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।