नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। इस बार की चर्चा स्कूल में आयोजित एलुमनी मीट को लेकर हो रही है।एक एनआरआई महिला एलुमनी मीट में शामिल होने आयी थी। इस दौरान उसका पर्स अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। महिला के अनुसार उनके पर्स में 25 हजार रुपए नकद, आईफोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। स्कूल परिसर से एनआरआई महिला का पर्स चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि तमन्ना दास गुप्ता ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं, तथा वह सेक्टर-21 में रहने वाली अपनी मां के घर आई थी। वह सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में आयोजित एलुमनी मीट में शामिल होने गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका पर्स चोरी कर लिया।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि तमन्ना दास गुप्ता ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं, तथा वह सेक्टर-21 में रहने वाली अपनी मां के घर आई थी। वह सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में आयोजित एलुमनी मीट में शामिल होने गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका पर्स चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उनके पर्स में उसका कीमती आईफोन, एक निजी बैंक के डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एचएसबीसी यूके डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी यूके ग्लोबल मनी कार्ड, यूके ड्राइविंग लाइसेंस, 25 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान था। पीड़िता ने स्कूल के ऑडिटोरियम की वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार वह 25 जनवरी को ब्रिटिश जा रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।