शामली। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को अतिक्रमण के बारे में हिदायत दी और कुछ रोड पर खड़े वाहनों के चालान भी काटे है। इस मामले में जहां आज पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं शामली जनपद में अतिक्रमण स्थानीय लोगों का यातायात के दौरान जी का जंजाल बना हुआ है।
आपको बता दें कि शामली जनपद में आज उच्च अधिकारियों के आदेश पर सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में मुख्य चौराहों पर और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जहां पर सदर कोतवाल संजीव भटनागर पर ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे और विजय चौक से लेकर शिव चौक, गुरुद्वारा तिराहा से लेकर बुढ़ाना रोड को होते हुए विजय चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को हिदायत दी की रोड पर वहांन खड़ा ना करें,जाम की समस्या और वही यातायात भी बाधित होती है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रोड पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों के मामले में भी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है और कार्रवाई करते हुए गाड़ियों के चालान किये है। इस मामले में सदर कोतवाल संजीव भटनागर का कहना है कि कुछ अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है और व्यापारियों को यातायात सुचारू रूप से रखना अतिक्रमण न बढ़ाने की हिदायत दी जा रही है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।