Wednesday, January 8, 2025

जम्मू कश्मीरः बसंतगढ़ के ऊपरी इलाके में जारी अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर, हथियार बरामद

उधमपुर। सेना ने कहा है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाके में चल रहे अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत विभिन्न हथियार बरामद किए हैं।

सेना ने कहा कि खंदरा टॉप में जारी अभियान में एक और आतंकवादी के फंसे होने की संभावना है, जिसके चलते उसे मार गिराने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सेना की पहली पैरा और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया गया था और आतंकवादियों के साथ पहला संपर्क दोपहर करीब 12.50 बजे स्थापित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला सफल अभियान था, जहां पिछले छह महीनों में आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 28 अप्रैल को एक गांव के रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बलिदान हुए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!