मेरठ। 27 जून को एनआईसी में एमएसएमई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ दीपेन्द्र कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के निर्देश पर 27 जून 2023 को प्रातः 11.00 बजे लोक भवन लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सजीव प्रसारण किया जाना है।
जनपद स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन कराते हुए ऋण लाभार्थियों को चेक वितरण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में दिनांक 27 जून 2023 को प्रातः 11.00 बजे एनआईसी सभागार मेरठ में जनपद स्तरीय एमएसएमई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।