नोएडा। थाना सेक्टर-126 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा एक व्यक्ति के घर से चोरों ने कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सौरभ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जेपी विश टाउन सेक्टर-133 में रहता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यशवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एचसीएल कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनका फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।