शामली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से 70 लाख रूपये के सेब लेकर फरार हुए युवक की तलाश में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कलंदरशाह में दबिश दी गई, लेकिन कश्मीर पुलिस को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस देर रात्रि तक आरोपी की तलाश में डेरा डाले हुए थी।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के थाना राजपुरा क्षेत्र से सब इंस्पेक्टर एम अकबर, एसआई गुलाम मुस्तफा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गुरूवार को शामली कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होने आमद दर्ज कराते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कलंदरशाह निवासी फल विक्रेता वरीस की तलाश में दबिश दी, लेकिन वरीश पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गया।
सब इंस्पेक्टर एम अकबर ने बताया कि वर्ष 2018 में वरीश द्वारा फल व्यापारी मौहम्मद शफी से करीब 70 लाख रूपये का सेब खरीदा गया था। जिसके भुगतान के लिए चेक दिए गए थे, जो बाउंस हो गए थे।
वर्ष 2019 में फल व्यापारी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से फल विक्रेता फरार चल रहा है। उसकी की तलाश में दबिश दी गई है। देर रात्रि तक पुलिस वरीस की तलाश में शामली में डेरा जमाए हुए थी।