Friday, May 9, 2025

नोएडा की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, रासलीला का होगा आयोजन

नोएडा। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में इस वर्ष जन्माष्टमी का आयोजन बड़े भव्य तरीके से किया जाएगा। जिसके लिए आज सोसायटी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जन्माष्ठमी के अवसर पर मथुरा की प्रसिद्ध रासलीला मंडली द्वारा दान लीला तथा कृष्ण-सुदामा लीलाओं का मंचन किया जाएगा।

मंदर समिति से जुड़े विनोद भारद्वाज ने बताया कि आज 13 अगस्त को मंदर समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 7 सिंतबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया। इस बैठक में 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के प्रसिद्ध रासलीला मंडली द्वारा दान लीला तथा कृष्ण – सुदामा लीलाओं का मंचन किया जाएगा। उससे पूर्व सोसायटी के बाल गोपालों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और सोसायटी में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

इस अवसर पर विनोद शर्मा, बृजभूषण वाणी, प्रवीण शुक्ला, संजय वार्ष्णेय,सुधीर सोलंकी, राजेंद्र गौड़, धीरेंद्र सेंगर,  राज कपूर, समीर सहाय, प्रिंस कुमार, पंकज सिंह, हितेंद्र वार्ष्णेय, मुकेश भसीन, कुंदन सिंह, रामबाबू, अजय मित्तल, विनीत शर्मा, मनीष अग्रवाल, पंडित देवेंद्र दुबे समेत वीरेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय