अयोध्या। सहकारिता पर आधारित व प्रकाशित जनमोर्चा दैनिक अखबार के प्रधान संपादक शीतला सिंह नहीं रहे। मंगलवार को उन्होंने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। 94 वर्ष के शीतला सिंह कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह के निधन के बाद पत्रकारिता जगत ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है।
शीतला सिंह के पुत्र व पत्रकार एसएन सिंह ने बताया कि पिता शीतला सिंह ने देहदान किया था, जिस कारण उनकी अंत्येष्टि नहीं होगी। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर संपादक शीतला सिंह के निधन पर शोक जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- “वरिष्ठ पत्रकार व हिंदी दैनिक जनमोर्चा के प्रधान संपादक शीतला सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।”
वरिष्ठ पत्रकार व हिंदी दैनिक जनमोर्चा के प्रधान संपादक श्री शीतला सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं 'जनमोर्चा' अखबार के प्रधान संपादक श्री शीतला सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
शीतला सिंह जी हिंदी पत्रकारिता के ऐसे मजबूत स्तंभ थे जिन्होंने हमेशा लोकतंत्र एवं जनहित को सर्वोपरि रखा और कभी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया। उनके जाने से पत्रकारिता…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2023