शामली। केंद्रीय कौशल विकास एवं शिक्षा राज्यमंत्री तथा रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का मंत्री बनने के बाद पहली बार शामली जनपद में आने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
शनिवार को रालोद कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि सरकार गरीब, मजदूर, कामगारों के लिए योजनाएं बना रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना में हर गरीब, कामगार का ध्यान रखा गया है। योजना के पोर्टल पर पंजीकृत हर कामगार एक से पचास लाख तक ऋण लेकर अपना काम कारोबार बढ़ा सकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा सरकार की अपनी चाल तौर तरीके प्रक्रियाएं होती हैं। जब आप सत्ता पक्ष में होते हो तो कुछ लक्ष्मण रेखाएं होती हैं। आज में उस प्रकार से आजाद नहीं हूं। मेरा वक्त मेरा नहीं है। पहले मेरा 100 प्रतिशत आपके लिए कार्यकर्ताओं के लिए था लेकिन अब नहीं है। मेरे प्रति कोई शिकायत होगी तो मन में रखना बुरा मत मानना। मैं आपका हूं यही मैं कहने आया हूं।