चंडीगढ़ । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार बैकफुट पर आ गई है। शुक्रवार को सरकार ने आनन-फानन में सात आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी करते हुए अंबाला के जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता को बदल दिया है। पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद सरकार ने अनिल विज की नाराजगी को कुछ कम करने का प्रयास किया है।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
विधानसभा चुनाव के बाद से ही अंबाला के उपायुक्त परिवहन मंत्री अनिल विज के निशाने पर चल रहे थे। विज ने गुरुवार को अपनी सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोला था। जिसके बाद शुक्रवार को सरकार ने सात आईएएस, एक आईआरएस समेत आठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। हालांकि सरकार ने इन तबादलों को सामान्य तबादले दिखाने
हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार पर महापंचायत बवाल और पुलिस पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज
का प्रयास किया है। सरकार के जारी आदेशों के अनुसार आईएएस आर.एस. ढिल्लों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा उनके पास सचिव स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी। वर्ष 2012 बैच के आईएएस अजय सिंह तोमर अब अंबाला के जिला उपायुक्त होंगे।
इसी तरह यमुनानगर के जिला उपायुक्त रहे मनोज कुमार को कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। मनोज कुमार के पास कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग निदेशक की जिम्मेदारी भी रहेगी। अभी तक
अंबाला के उपायुक्त पद पर तैनात आईएएस पार्थ गुप्ता को अब यमुनानगर का जिला उपायुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस प्रशांत पंवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवन उत्थान योजना का निदेशक बनाया गया है। सरकार के जारी आदेशों में आईएएस राहुल नरवाल अब निदेशक आईटी तथा निदेशक कांनफेड की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईआरएस विवेक अग्रवाल अब निदेशक एलीमेंट्री एजुकेशन तथा आईएएस आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ का जिला म्युनिसिपल कमिश्नर की जिम्मेदारी साैंपी गई है।