नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गये।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा संबंधी पहलुओं पर चर्चा की गई।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वह ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे।”