मेरठ। मेरठ के वेदव्यासपुरी उपकेंद्र पर तैनात जेई मुकेश कुमार के खिलाफ शिकायतों मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने निलंबित कर दिया। शिकायत की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता द्वितीय की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
मुख्य अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि जेई मुकेश कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। कई शिकायत तो झूठी मिलीं, लेकिन वेदव्यासपुरी उपकेंद्र क्षेत्र में जेई मुकेश कुमार के खिलाफ आई शिकायत प्रारंभिक जांच में पुष्ट मिली। इसके बाद जेई को निलंबित किया गया। जांच के लिए अधीक्षण अभियंता द्वितीय धर्म विजय की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता और लेखाकार की जांच टीम बना दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेई जांच को प्रभावित न कर सके, इसलिए जेई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
मुख्य अभियंता के मुताबिक शिकायत की जांच में सामने आया कि जेई ने 11 केवी बिजली लाइन से उपभोक्ता से बंद केबल लगवाकर कनेक्शन दे दिया था, जबकि यह कार्य स्टीमेट बनाकर 15 फीसदी सुपरविजन चार्ज जमा कराकर नियमानुसार कराना चाहिए था। विभाग को राजस्व क्षति पहुंचाने नियमों को दरकिनार करके उपभोक्ता को कनेक्शन देने के मामले में कार्रवाई की गई।