गाजियाबाद। सदर सीट पर उप चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के पर्चे स्क्रूटनी ( जांच ) में खारिज हो गए। अब कुल 14 मैदान में बचे हैं। आज 30 अक्तूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख पर यह संख्या और कम हो सकती है। आज ही निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा के पर्चे खारिज कर दिए गए। रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि सत्यम की उम्र 23 साल है। उन्होंने शपथ पत्र में 25 साल बताई थी।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए अन्य दस्तावेज की जांच करने पर साफ हो गया कि उम्र 25 नहीं, 23 साल है। विधान सभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम पाए जाने की वजह से सत्यम का पर्चा निरस्त कर दिया गया। अन्य चार के नामांकन पत्रों में त्रुटिया पाई गईं। इस वजह से उनके नामांकन खारिज किए गए।
जो प्रत्याशी मैदान में बचे हैं उनमें
भाजपा : संजीव शर्मा
सपा : सिंहराज जाटव
बसपा : पीएन गर्ग
एआईएमआईएम : रवि गौतम
आजाद समाज पार्टी : सत्यपाल चौधरी
हिंदुस्थान निर्माण दल : पूनम चौधरी
राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) : धर्मेंद्र सिंह
सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी : पवन
राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी : गयादीन अहिरवाल
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी : रवि कुमार पांचाल
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में
विनय कुमार शर्मा
मिथुन जायसवाल
रूपेश चंद्र
शमशेर राणा