नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में एक बार फिर किरायेदार व फ्लैट मालिक के बीच फ्लैट खाली कराने को लेकर विवाद सामने आया है। किरायेदार से तंग आकर बुजुर्ग दंपती अपने ही फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर धरना देकर बैठ गए हैं।
मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या
यह मामला ग्रेटर नोएडा की निराला एस्टेट सोसायटी का है। जहां एक दबंग महिला किरायेदार ने बुजुर्ग दंपती के फ्लैट को खाली करने से इनकार कर दिया है। बुजुर्ग दंपती फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर अपना हक मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल
पीड़ित दंपती का कहना है कि महिला प्रीति फ्लैट खाली करने के नाम पर उनसे पैसों की डिमांड कर रही है। बुजुर्ग दंपती ने अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले को सिविल का मामला बता रही है।
मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका कर्मचारी की बहु ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में थी अनबन
बताया जाता है कि जिस महिला पर बुजुर्ग दंपती फ्लैट न खाली करने का आरोप लगा रहे हैं वह पूर्व में भी एक दंपती के साथ ऐसा कर चुकी है। मामला साल 2022 का है। उस दौरान फ्लैट मालिक को सोसायटी की सीढ़ियों पर कई दिनों तक बैठना पड़ा था। बाद में मामला पुलिस प्रशासन व मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद आरोपी महिला को घर खाली करना पड़ा था।