Friday, May 2, 2025

नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त, वायरल वीडियो पर एक्शन में आई पुलिस

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में एक महिला के साथ अभद्रता करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी जांच करवाई तथा दोषी पाए जाने पर हेड कांस्टेबल को तत्काल रूप से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि पीआरवी पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका कर्मचारी की बहु ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में थी अनबन

[irp cats=”24”]

जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को एक महिला के साथ अभ्रदता करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच डायल 112 के एसीपी द्वारा की गई। जिसमें पीआरवी 1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश द्वारा महिला के साथ अभद्रता करना पाया गया। उन्होंने बताया कि संदर्भित प्रकरण में ऊंचाधिकारियों द्वारा संज्ञानित करते हुए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उक्त पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, तथा संबंधित होमगार्ड सत्य प्रकाश के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत बर्खास्तगी के लिए जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्राचार किया गया है।

 

सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच

 

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी को ऐच्छर चौकी क्षेत्र में कार से बाइक में टक्कर मारने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पीआरवी मदद के लिए मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई। इसी बात पर सिपाही ने गुस्से में आकर उक्त व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव में आई महिला के साथ भी मारपीट की।

 

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में बज रहे डीजे को दूसरे सम्प्रदाय के परिवार ने कराया बंद, हंगामा, मुकदमा दर्ज

 

इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही भूपेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया था। उस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने महिला से अभद्रता करने वाले हेड कांस्टेबल को अब बर्खास्त कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय