मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र के मुल्ताननगर में गैस सिलिंडर लीक होने पर दीये से लगी आग में दंपती और चार बच्चे झुलस गए। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर हालात नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुल्ताननगर शेखपुरा कोल्ड स्टाेरकर्मी सहदेव के घर में आग लगने की घटना हुई है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
जिसमें सहदेव (37), उनकी पत्नी ज्योति (33), पुत्र शिवा (12), शिवम (10), पवन (6) और पुत्री खुशी (8) आग से झुलस गए। मुल्ताननगर शेखपुरा निवासी सहदेव कोल्ड स्टोर में काम करता है। कुछ दिन से उनके घर में सिलिंडर लीकेज की दुर्गंध आ रही थी। सहदेव पेचकस लेकर सिलिंडर की वॉल्व ठीक करने लगा। इस दौरान सिलिंडर से तेजी से गैस लीक होने लगी। मंदिर में जल रहे दीये के कारण घर में आग लग गई। परिवार के छह लोग झुलसते हुए चीख-पुकार मचाने लगे। परिजनों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। आगजनी में घर का सामान भी जला है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
पड़ोसियों का आरोप है कि सूचना के आधा घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद पड़ोसी सागर अपनी कार से घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल से फोन करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। जहां से उनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि गैस लीकेज की वजह से आग लगने से दंपती और चार बच्चे झुलसे हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।