Monday, April 28, 2025

शामली में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

शामली। ऑल टीचर्स इम्पोलाईज वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद ईकाई द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न किए जाने पर शिक्षक कर्मचारियों ने हाथों में काली पटटी बांधकर एक अप्रैल को काला दिवस मनाया।

आॅल टीचर्स इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन से जुडे शिक्षक शनिवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में एकत्रित हुए। जहां पर सभी शिक्षकों ने अपने हाथों पर काली पटटी बांधकर काला दिवस के रूप में मनाया।

जिला संयोजक नवनीत कुमार ने बताया कि एक अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद कर नई पेंशन स्कीम जो शेयर आधारित है को लागू की गई थी। जिसका विरोध शिक्षक कर्मचारी लगातार करते आ रहे है।

[irp cats=”24”]

उन्होने कहा कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ, झारखंड, हिमाचल प्रदेश व पंजाब में जिस प्रकार नई पेंशन को रदद कर पुरानी पेंशन बहाल की गई तो उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाये। इस अवसर पर प्रताप सिंह, लालचंद, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र, रवि कुमार, अमृता चैधरी, सुरभि, रविन्द्र, पंकज, अनिल, विकास, सुशील आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय