मेरठ। मेरठ के मवाना में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने पावर कार्पोरेशन के जेई को 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मवाना थाना क्षेत्र के नासिरपुर गांव निवासी आसाराम पुत्र महेंद्र ने मेरठ के एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पावर कार्पोरेशन के सठला बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता तोयज त्रिपाठी उसकी बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रंगे हाथों पकड़ने की योजना तैयार की। योजना के अनुसार शुक्रवार को आसाराम सठला बिजलीघर पर पहुंचे और अवर अभियंता को रिश्वत के 16 हजार रुपये दिये। तत्काल ही एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर अवर अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद अवर अभियंता को लेकर टीम मवाना थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन टीम आरोपित से पूछताछ में जुटी है।