Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद में पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली के विनोद नगर इलाके निवासी जसवीर उर्फ मोनू पुलिस अधिकारी के नाम पर इलेक्ट्रोनिक्स एप्लायंसेस के शोरूम मालिक को कॉल करके बड़ी ठसक के साथ माल भेजने और वहीं से पेमेंट लेने की बात कहता था। अब न केवल जसवीर बल्कि उसका साथी दिल्ली के मंडावली निवासी मनीष और ठगी का माल खरीदने वाले तमीम और दिलशाद भी सलाखों के पीछे हैं।

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

 

[irp cats=”24”]

तमीम हापुड़ जनपद के धौलाना का रहने वाला और दिलशाद दिल्ली के मधु विहार इलाके में रहता है, दोनों कबाड़ी का काम करते हैं। नंदग्राम थाना पुलिस ने पहले एसएचओ विजयनगर और फिर मोरटा चौकी इंचार्ज के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रताप विहार निवासी तरुण सिंघल और खोड़ा निवासी समीर की तहरीर पर नंदग्राम थाने में ठगी के दो मुकदमें दर्ज हुए थे।

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

 

तरुण से एसएचओ विजयनगर के नाम पर दो ‌स्प्लिट एसी और समीर से मोरटा चौकी इंचार्ज बनकर दो एलईडी टीवी राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसजी ग्रांड सोसायटी के गेट पर मंगाकर ठगी की गई थी। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया दोनों घटनाएं एक ही तरह की थीं और दोनों बार एसजी ग्रांड सोसायटी पर माल मंगवाया गया था, इससे यह तो साफ हो गया था कि दोनों वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी का माल रेड एप्पल सोसायटी के पास खंडहर में छिपाया गया है और शातिर दो ‌कबाड़ियों को उसने बेचने के लिए पहुंचेंगे। पुलिस ने इनपुट के आधार पर घेराबंदी कर ली। जसवीर और मनीष नोएडा नंबर की अर्टिगा कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उनके साथ तमीम और दिलशाद भी थे। जैसे ही शातिरों ने ठगी का माल खंडहर से निकाला, पहले से घेराबंदी कर चुकी पुलिस ने चारों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से चार स्प्लिट एसी, चार एलईडी टीवी व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार (UP-16-DF-0231) सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय