मुज़फ्फरनगर। ग्राम ढांशरी, तहसील जानसठ की बेटी जिया ने नई दिल्ली में आयोजित अंडर-19 स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित की गई थी।
जिया की इस उपलब्धि पर सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उन्हें और उनके पिता नीरज को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिया जैसी प्रतिभाओं पर पूरा जनपद गर्व करता है और प्रशासन हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला खेल अधिकारी भूपेंद्र सिंह, वूशू प्रशिक्षक मनीष एवं तिलकराम सहित कई अधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।
https://royalbulletin.in/there-will-be-no-need-to-pass-a-map-for-1000-sq-ft-house-in-up/336700
जिया की इस सफलता ने जनपद मुज़फ्फरनगर को गौरवान्वित किया है और खेलों के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा दी है। जिया ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है, और आने वाले समय में वह देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन कर सकती हैं।